10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतक रैली में केजरीवाल की ओर जूता फेंका गया

रोहतक : नोटबंदी पर यहां एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर आज एक जूता फेंका गया. उस वक्त वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बना रहे थे.हालांकि, युवक का निशाना चूक गया और जूता केजरीवाल को नहीं लगा. जूता फेंकने वाले युवक को पकड लिया गया. यह […]

रोहतक : नोटबंदी पर यहां एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर आज एक जूता फेंका गया. उस वक्त वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बना रहे थे.हालांकि, युवक का निशाना चूक गया और जूता केजरीवाल को नहीं लगा. जूता फेंकने वाले युवक को पकड लिया गया. यह घटना आज शाम उस वक्त हुई जब आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल नोटबंदी के खिलाफ ‘तिजोरी तोड भंडा फोड’ रैली को संबोधित कर रहे थे. केजरीवाल की ओर उस वक्त जूता फेंका गया जब वह नोटबंदी के फैसले को एक घोटाला करार देते हुए प्रधानमंत्री पर हमला बोल रहे थे. वहां मौजूद हरियाणा से आप के वरिष्ठ नेता नवीन जयहिंद ने कहा, ‘‘जूता केजरीवाल जी को नहीं लगा.

‘ आप कार्यकर्ताओं ने युवक को काबू कर लिया और उसे बाद में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को सौंप दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘आरोपी की पहचान विकास (26) के रुप में हुई है. वह हरियाणा के दादरी जिला स्थित मोरी मकराना गांव का निवासी है. ‘ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘वह स्नातक है और बेरोजगार है. पूछताछ में उसने बताया कि वह सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) मुद्दे पर केजरीवाल के उन बयानों से आहत है जो हरियाणा के हितों के खिलाफ हैं. पूछताछ के दौरान युवक की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं दिखी.

‘ केजरीवाल ने कहा कि इस घटना ने मोदी की कायरता साबित कर दी है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा था मोदी जी कायर हैं इसलिए उन्होंने अपने पिट्ठू को जूते फेंकने के लिए भेज दिया…लेकिन आप जूते फेंक सकते हैं या सीबीआई के छापे पडवा सकते हैं पर यह मुझे नोटबंदी घोटाले के बारे में सच बोलने से नहीं रोकेगा।’ नोटबंदी पर उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि इस कदम ने गरीब किसानों को अपने ही पैसों के लिए लंबी कतारों में खडा कर दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें