नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा किए जाने के तमिलनाडु सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि यह किसी व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे देश पर हमला था.
तिवारी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राजीव गांधी की हत्या केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं थी. यह पूरे भारत पर हमला था. इस बारे में पूरा फैसला :तमिलनाडु सरकार: दुर्भाग्यपूर्ण है.’’ सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘‘ जब उच्चतम न्यायालय ने व्याख्या की कि आजीवन कारावास पूरे जीवन के लिए कारावास है. तब तमिलनाडु सरकार ने विभिन्न फैसलों में की गई व्याख्या के उलट निर्णय किया. मैं इसे दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं.’’