10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामने आयी रिश्तों की खटास, शिवसेना ने लगाया शिवाजी समारोह को ‘हाईजैक” करने का आरोप

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 3600 करोड़ की लागत से बनने वाली छत्रपति शिवाजी की स्मारक का भूमि पूजन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे. इसके अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मंच पर मौजूद थे. ‘जल पूजन’ समारोह के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे […]

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 3600 करोड़ की लागत से बनने वाली छत्रपति शिवाजी की स्मारक का भूमि पूजन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे. इसके अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मंच पर मौजूद थे.

‘जल पूजन’ समारोह के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रधानमंत्री के साथ होने के बावजूद पार्टी आज अपने सहयोगी भाजपा से नाखुश दिखी और आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ के लिए इसने अवसर को ‘‘हाईजैक’ कर लिया.

राम मंदिर के मुद्दे पर भी शिवसेना ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि इसे अपनी ‘‘विफलता’ स्वीकार करनी चाहिए क्योंकि लोकसभा में बहुमत होने के बावजूद अयोध्या में मंदिर बनाने में पार्टी सक्षम नहीं हो सकी.
शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायन्दे ने कहा, ‘‘भाजपा को नहीं भूलना चाहिए कि यह स्मारक महाराष्ट्र के हर व्यक्ति का सपना है.
पूर्ववर्ती सरकार (कांग्रेस…राकांपा की) ने भी स्मारक पर काम शुरू करने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे जिसका कारण वे ही जानते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘स्मारक जब सरकारी धन से बन रहा है तो भाजपा को याद रखना चाहिए कि यह (जल पूजन या आधारशिला कार्यक्रम) सरकारी कार्यक्रम है और ‘महायुति’ (महागठबंधन) के सभी दलों से समान व्यवहार होना चाहिए.’
कायन्दे ने कहा, ‘‘भाजपा का कार्यक्रम को हाईजैक करना ठीक नहीं है और लोगों में इसका अच्छा संदेश नहीं गया.’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर रेलवे स्टेशन के उद्घाटन में इसी तरह का ‘‘हथकंडा’ अपनाया था जहां इसके कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के समर्थन में नारेबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें