नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने अनुराग ठाकुर की जगह महाराष्ट्र से पार्टी सांसद व दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन को भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. गुुरुवार रात भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. इसके साथ ही भाजपा ने संगठन में कुछ और नये चेहरों को जगह दी है. मालूम हो कि अनुराग ठाकुर क्रिकेट संगठन बीसीसीआइ के अध्यक्ष भी हैं.
Immensely grateful to Shri @narendramodi ji and Shri @AmitShah ji for entrusting me with the responsibility of the @BJYM. #BharatMataKiJai
— Poonam Mahajan (@poonam_mahajan) December 15, 2016
उत्तरप्रदेश से भाजपा सांसद विनोद सोनकर को दुष्यंत कुमार गौतम की जगह अनुसूचित जाति मोर्चा और छत्तीसगढ़ से सांसद रामविचार नेताम को फग्गन सिंह कुलस्ते की जगह भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का नया प्रमुख बनाया है.
फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय मंत्री परिषद में शामिल किये गये हैं. वे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा में एसपीएस बघेल की जगह दारा सिंह चौहान को कमान सौंपी गयी है. जबकि वीरेंद्र सिंह मस्त को विजयपाल सिंह तोमर की जगह पार्टी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष बनाया गया है.
हालांकि पार्टी ने दो अन्य मोर्चा महिला मोर्चा व अल्पसंख्यक मोर्चा में फिलहाल यथास्थिति बनाये रखा है. सूत्रों का कहना है कि अमित शाह की अध्यक्षता में हुई पार्टी पदाधिकारियों की भूमिका में सांगठनिक बदलाव का यह निर्णय लिया गया. पार्टी ने बदलाव किये गये मोर्चों में उत्तरप्रदेश के नेताओं कोप्राथमिकता देकर यह भी साफ कर दिया है कि उसके लिए उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव कितना अहम है.