नयी दिल्ली: सीमांध्र के सांसद एल राजगोपाल ने आज संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने तथा राजनीति छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि वह तेलंगाना विधेयक के लोकसभा में पारित होने के कारण तेलुगू जनता के विभाजन से खुद को ‘आहत’ महसूस कर रहे हैं.
लोकसभा में पेपर स्प्रे छिड़कने के बाद राजगोपाल को कांग्रेस से निकाल दिया गया था. वह विजयवाड़ा से सांसद हैं. उन्होंने लोकसभा सचिवालय को अपना इस्तीफा भेजा. वह लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से कल मुलाकात कर इस्तीफा स्वीकार करने के लिए दबाव बनाएंगे.राजगोपाल ने यह कदम उस वक्त उठाया जब कुछ घंटे पहले लोकसभा में विवादास्पद तेलंगाना विधेयक पारित किया गया.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोकसभा से इस्तीफा देता हूं. मैं राजनीति भी छोड़ रहा हूं. मैं आहत हूं क्योंकि तेलुगू भाषी लोग अब अलग हो गए. यह एक दुखद दिन है. राजनीति में मेरी दिलचस्पी खत्म हो गई.’’ राजगोपाल ने कहा, ‘‘पृथक तेलंगाना तेलुगूभाषी लोगों तथा पूरे देश के हित में नहीं है.’’