जोधपुर : नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम के लिए हर सुबह एक नयी परेशानी लेकर आती है. कल एक महिला ने जोधपुर कोर्ट में पहुंचकर यह दावा किया कि वह आसाराम की पत्नी है.
हालांकि इस महिला ने आसाराम के खिलाफ किसी तरह के यौन शोषण के आरोप नहीं लगाये हैं. आसाराम पर एक 16 वर्षीय लड़की ने २० अगस्त को जोधपुर स्थित अपने आश्रम में दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद आसाराम को मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित उनके आश्रम से गिरफ्तार कर एक सितंबर को जोधपुर लाया गया. आसाराम पिछले दो सितंबर से जोधपुर के केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं.