फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक पूर्व विधायक के बेटे और ब्लाक प्रमुख तथा उसके साथियों ने कमरा देने से इनकार करने पर एक होटल में कथित रुप से तोड़फोड़ तथा गोलीबारी की.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि फतेहपुर शहर के सागर होटल में कल कार तथा मोटरसाइकिल पर सवार करीब 10 लोग पहुंचे. उनके साथ एक लड़की भी थी. वे लोग होटल में कमरा बुक कराना चाहते थे. संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए होटल मालिक ने कमरा देने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि यह बात सपा के दबंग युवा नेताओं को बहुत बुरी लगी और वे होटल मालिक तथा कर्मचारियों को मारने-पीटने लगे और वहां रखा फ्रिज, कूलर, मेज, कुर्सी तथा शीशे तोड़ डाले और रिवाल्वर तथा राइफल से फायरिंग की.
सूत्रों ने बताया कि इस वारदात में होटल के कई कर्मचारी भी घायल हो गये. बलवाइयों ने होटल के काउंटर में रखे 66 हजार रुपए भी लूट लिये.उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सपा के पूर्व विधायक बीरन यादव के बेटे तथा विजयीपुर ब्लाक के प्रमुख नितिन यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.