7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के समर्थन पर देशवासियों का शुक्रिया, कैशलेस होने का सुनहरा अवसर : नरेंद्र मोदी

नयी दिल्‍ली : विपक्ष के तमाम विरोधों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले का समर्थन करने पर देशवासियों का शुक्रिया अदा किया है. पीएम मोदी ने ट्विट कर लोगों को उन लोगों को शुक्रिया कहा है जिन्‍होंने नोटबंदी पर उनका साथ दिया. एक के बाद एक कई ट्वीट में पीएम मोदी […]

नयी दिल्‍ली : विपक्ष के तमाम विरोधों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले का समर्थन करने पर देशवासियों का शुक्रिया अदा किया है. पीएम मोदी ने ट्विट कर लोगों को उन लोगों को शुक्रिया कहा है जिन्‍होंने नोटबंदी पर उनका साथ दिया. एक के बाद एक कई ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘काले धन, आतंकवाद और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जारी यज्ञ में पूरे दिल से हिस्‍सा लेने के लिए मैं भारत के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं.’ उन्‍होंने कहा, ‘सरकार के फैसले में किसानों, व्‍यापारियों, मजदूरों के लिए कई फायदें हैं, जो कि हमारे देश की अर्थव्‍यवस्‍था की ‘रीढ़ की हड्डी’ हैं.’

नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि सरकार द्वारा उठाया गया कदम कुछ दिनों के लिए थोड़ी सी असुविधा लेकर जरूर आएगा, मगर लंबे समय में इससे फायदा होगा. भ्रष्‍टाचार और काले धन की वजह से ग्रामीण भारत का विकास और समृद्धि अब नहीं रुकेगी, हमारे गांवों में उनका हक जरूर मिलेगा.’ मोदी ने एकबार फिर कैशलेस सोसायटी की बात करते हुए कहा, ‘हमारे पास कैशलेस पेमेंट अपनाने का ऐतिहासिक मौका है. हम लेटेस्‍ट तकनीक को आर्थिक लेन-देन से जोड़ सकते हैं.’

प्रधानमंत्री ने युवाओं से हर दिन कुछ समय निकालकर वैसे लोगों को कैशलेस पेमेंट की तरीका सीखाने का अनुरोध किया जिन्‍हें यह नहीं आता है. उन्‍होंने लिखा, ‘मेरे नौजवान मित्रों, आप बदलाव के दूत हैं जो कि भारत को भ्रष्‍टाचार मुक्‍त बनाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि नकदी रहित लेन-देन बढ़े. हम साथ में मिलकर यह सुनिश्चित करें कि भारत कालेधन को हरा रहा है. इससे गरीबों, नियो मिडल क्‍लास, मिडल क्‍लास और आने वाली पीढि़यों को फायदा होगा.’

पीएम मोदी ने अपने ट्विट में पिछले महीने वाली ‘मन की बात’ का क्लिप भी शेयर किया है. जिसमें उन्‍होंने युवाओं से कैशलेस सोसाइटी बनाने के लिए सहयोग की अपील की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें