अहमदाबाद : हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) कल गुजरात सरकार के साथ एक और बैठक करेगी ताकि ओबीसी कोटे के तहत पटेल समुदाय को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे को सुलझाया जा सके. ‘पास’ ने कहा कि वह कुछ राज्यों में 49 फीसदी से ज्यादा आरक्षण लागू करने के बाबत सरकार की ओर से मांगे गए प्रमाण पेश करेगा.
गुजरात सरकार के साथ दूसरे दौर की बातचीत करेगा ‘पास”
अहमदाबाद : हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) कल गुजरात सरकार के साथ एक और बैठक करेगी ताकि ओबीसी कोटे के तहत पटेल समुदाय को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे को सुलझाया जा सके. ‘पास’ ने कहा कि वह कुछ राज्यों में 49 फीसदी से ज्यादा आरक्षण लागू करने के बाबत […]
उदयपुर से एक संदेश में हार्दिक ने कहा, ‘‘ ‘पास’ की 11 सदस्यों वाली एक समिति कल सुबह 11 बजे गांधीनगर स्थित सचिवालय में सरकार के साथ बातचीत करेगी. हम सरकार की ओर से मांगे गए विभिन्न सबूत पेश करेंगे.’ गुजरात उच्च न्यायालय की ओर से जमानत देते वक्त तय की गई शर्तों के मुताबिक हार्दिक राजस्थान के उदयपुर में रह रहे हैं. ‘पास’ और सरकार के बीच पहले दौर की बातचीत एक दिसंबर को हुई थी. यह बातचीत बेनतीजा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement