नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी से निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेगें. बिन्नी ने कहा है कि केजरीवाल दिल्ली-एनसीआर में जहां कहीं से चुनाव लड़ेंगे मैं उनके खिलाफ चुनाव लडूंगा. उन्होंने केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केजरीवाल ने जनता को केवल झूठे सपने दिखाए हैं. जिस तरह भ्रष्टाचारी नेता को रोकना जरूरी है उसी तरह झूठे नेता को रोकना भी आवश्यक है.
लक्ष्मी नगर से विधायक बिन्नी ने कहा कि केजरीवाल अपने किए वायदों को पूरा करने में सक्षम नहीं थे. जिससे लोकसभा चुनाव में उनकी किरकरी तय थी, इसके चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया. बिन्नी कहते हैं कि कांग्रेस ने आप को 18 मुद्दों पर समर्थन दिया था. केजरीवाल सरकार को चाहिए था कि जनता से किए वायदों को पूरा करने के लिए सरकार में बने रहते और जन लोकपाल बिल को पास करवाने के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ते. बिन्नी ने कहा कि केजरीवाल लोगों को उलझाए रखना चाहते हैं.