– चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय से की सिफारिश
– विधानसभा चुनावों में भी खर्च की सीमा बढ़ेगी
नयी दिल्ली : आम चुनाव लड़ने जा रहे उम्मीदवारों को चुनाव के दौरान 70 लाख रु पये खर्च करने की इजाजत मिल सकती है. चुनाव आयोग ने शनिवार को कानून मंत्रालय को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की खर्च सीमा बढ़ाने संबंधी सिफारिश की. इस सिफारिश को मंजूर करना औपचारिकता भर माना जा रहा है.
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में खर्च की सीमा 16 से बढ़ा कर 28 लाख करने की भी सिफारिश की है. आयोग ने फरवरी, 2011 में लोकसभा चुनाव में खर्च की सीमा 25 लाख से 40 लाख रुपये कर दी थी. ज्ञात हो कि महंगाई के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने चुनाव की खर्च सीमा बढ़ाने की मांग की थी. अभी बड़े राज्यों के लिए खर्च की सीमा 40 लाख है, जबकि गोवा और लक्षद्वीप जैसे छोटे राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के लिए 22 और 16 लाख है. राज्यों में यह सीमा फिलहाल आठ से 16 लाख रुपये के बीच है.