21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाधन वालों ने PM मोदी को झुका दिया, एक भी कालाधन नहीं आया : केजरीवाल

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को गलत और फ्लॉप करार दिया है. केजरीवाल ने ताजा टविट कर कहा है कि कालाधन रखने वालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुका दिया है. बैंकों में जमा पैसों में एक भी रुपया कालाधन जमा नहीं […]

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को गलत और फ्लॉप करार दिया है. केजरीवाल ने ताजा टविट कर कहा है कि कालाधन रखने वालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुका दिया है. बैंकों में जमा पैसों में एक भी रुपया कालाधन जमा नहीं हुआ है. केजरीवाल ने ट्विट किया, ‘पहले सरकार ने कहा काला धन पर 200 फीसदी पेनल्टी लगाएंगे. 20 दिन बाद कह रहे हैं 10 फीसदी पेनल्टी लगाएंगे. झुका दिया काला धन वालों ने पीएम को?’ अगले ट्विट में केजरीवाल ने कहा, ‘अभी तक बैंकों में 8 लाख करोड़ जमा. इसमें एक पैसा काला धन नहीं. नोटबंदी फेल. मोदीजी को काला धन वालों की पेनल्टी 200 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी करनी पड़ी.

सोमवार को केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अहंकार और हठ’ ने देश को 10 साल पीछे धकेल दिया है. उन्होंने कहा कि यह कदम कालाधन, भ्रष्टाचार, जाली नोटों के प्रसार और आतंकवाद को वित्त पोषण पर रोक लगाने में नाकाम रहा है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अधिक रकम के नोट पर पाबंदी लगने के बाद से काला धन और भ्रष्टाचार 10 गुना तक बढ़ गया है. उन्होंने इस संकट के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा के मामले दर्ज करने की मांग की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा ने नोटबंदी के कदम से पहले बिहार और अन्य राज्यों में जमीन खरीद कर अपने कालेधन को ठिकाने लगा दिया. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि आरबीआई के नये नोट लाने की तुलना में कहीं अधिक तेजी से जाली नोटों का प्रसार हो रहा है जिससे यह संदेह हो रहा है कि क्या यह काला धन को सफेद करने का तरीका है.

नोटबंदी पर कांग्रेस ने मोदी से सवाल किये, जवाब देने की मांग की

नोटबंदी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का और एक ‘जुमला’ करार देते हुए कांग्रेस ने उनसे कई सवाल किये और जवाब मांगे. पार्टी ने कहा कि इस कदम से अर्थव्यवस्था और कृषि क्षेत्र में ठहराव आ गया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संसद से बचने और निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा उठायी गयी चिंताओं पर जवाब नहीं देने के लिए प्रधानमंत्री पर हमला बोला.

उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने 50 दिनों के भीतर इस भारी संकट पर काबू पाने का अब एक नया जुमला दिया है. प्रधानमंत्री को राष्ट्र की प्रगति, विकास और आगे बढने के लिए बयानबाजी से परे जाकर वास्तविकता देखने की जरुरत है.’ उन्होंने कहा, ‘ एक अज्ञानता भरा और विनाशकारी निर्णय कर प्रधानमंत्री ने पूरे देश का विमुद्रीकरण कर दिया है.’

उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘सरकार को यह बताना ही होगी कि इनमें से कौन चोर है और किसके पास कालाधन है. बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन में लगे करोडों लोग न ही चोर हैं और न ही उन्होंने कालाधन की जमाखोरी कर रखी है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें