9 December Top News: इंडिगो पर कार्रवाई करने की तैयारी में सरकार, कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू को किया सस्पेंड, एक क्लिक में पढ़ें मंगलवार की टॉप 20 खबरें
9 December Top News: इंडिगो में उड़ान समस्या जारी है. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर सरकार एयरलाइन कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. कौर ने सीएम पद को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद पार्टी ने कार्रवाई की है. इसी तरह की टॉप 20 खबरें आप एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.
1. Indigo Crisis: इंडिगो पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में सरकार, उड़ानें रद्द होने की क्या है वजह? मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी
इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें लगातार 7वें दिन रद्द हुईं. जिससे यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर इंडिगो के मामले को लेकर नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने राज्यसभा में जवाब दिया. उन्होंने बताया, सरकार एयरलाइन कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.
2. Navjot Kaur Sidhu Suspend: नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, 500 करोड़ रुपये वाले बयान पर बड़ी कार्रवाई
कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. पार्टी ने यह कार्रवाई कौर के 500 करोड़ रुपये वाले बयान के बाद किया.
3. Vande Mataram: मोदी अब पहले जैसे प्रधानमंत्री नहीं रहे, वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान प्रियंका गांधी ने ये क्या कह डाला
संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर जोरदार बहस हुई. प्रधानमंत्री ने चर्चा की शुरुआत की और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इधर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने वंदे मातरम के बहाने पीएम मोदी पर जमकर पलटवार किया. प्रियंका गांधी ने तो यहां तक कह डाला की मोदी अब पहले जैसे प्रधानमंत्री नहीं रहे.
4. Babri Masjid Donation: बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए अब तक कितना मिला दान? रात भर चली चंदे की गिनती
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी जा चुकी है. मस्जिद के लिए देश और विदेश से भी लोग दान कर रहे हैं. चंदे के लिए जगह-जगह लगाए गए दानपत्र करीब-करीब भर चुके हैं. लोग नकदी और ऑनलाइन दोनों तरीके से दान दे रहे हैं.
5. Vande Mataram : कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के दबाव में वंदे मातरम पर समझौता किया, बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरा होने पर लोकसभा में विशेष चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया और 1975 में लगाए गए आपातकाल का जिक्र किया.
6. जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों में आई 40 सेमी तक की सुनामी, मची अफरा-तफरी
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने देश के उत्तरी तट पर शक्तिशाली भूकंप की जानकारी दी है. एजेंसी ने सुनामी की भी चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई है. भूकंप से कितना नुकसान हुआ है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
7. झारखंड में एमएसपी पर होगी धान की खरीद, 81 रुपए बोनस देगी हेमंत सोरेन सरकार
हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि केंद्र ने वित्त वर्ष 2025-26 में धान के लिए 2,369 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया है. किसानों को झारखंड सरकार से 81 रुपए प्रति क्विंटल बोनस मिलेंगे.
8. JSSC CGL Result: जेएसएससी ने जारी किया सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट, 1932 अभ्यर्थी सफल
झारखंड हाइकोर्ट ने 3 दिसंबर को प्रकाश कुमार व अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आयोग को सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट शीघ्र प्रकाशित करने व राज्य सरकार को सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था.
9. गिरिराज सिंह के समर्थक ने कुत्ते को पहनाया भगवा और सबके सामने काट ली अपनी चुटिया, देखें वीडियो
बेगूसराय में अवैध झोपड़ी हटाने के दौरान युवक कुंदन महतो का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपना टिक्की काटते और पीला गमछा कुत्ते को पहनाते दिखा. कुंदन ने घर तोड़े जाने पर सरकार पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि जब घर ही छिन गया तो टिक्की और प्रतीकों का क्या मतलब.
10. 13 जिलों के DM बदले, कई IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार (08 दिसंबर 2025) को एक साथ कई जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. जारी अधिसूचना के अनुसार 2012, 2017 और 2018 बैच के कई IAS अधिकारियों को नए जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
11. पटना-अरवल-औरंगाबाद की दूरी होगी कम, जाम से मिलेगी मुक्ति! बनेगा 666 करोड़ का मेगा बायपास
अरवल में 666 करोड़ की लागत से 13 किमी बायपास बनाया जाएगा, जिससे पटना-अरवल-औरंगाबाद मार्ग सुगम होगा, शहर में जाम कम होगा और स्थानीय यातायात व व्यापार को राहत मिलेगी.
12. Bihar Government Free Industrial Land: 10–25 एकड़ जमीन मुफ्त! आप भी पाना चाहते हैं तो, 2026 तक यहां करें अप्लाई
बिहार में उद्योग लगाने का सुनहरा मौका: सरकार दे रही 25 एकड़ तक मुफ्त जमीन, ₹1 में आवंटन—2026 तक बड़ा फायदा.
13. बक्सर में CM नीतीश का बड़ा ऐलान, बिहार में तेज होगी इंडस्ट्रीज के विकास की रफ्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में इंडस्ट्रीज के विकास को लेकर काफी गंभीर और सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. इसी के तहत सोमवार को वे बक्सर पहुंचे, जहां नावानगर विशेष औद्योगिक क्षेत्र में बनी कई औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिए.
14. फिर छिड़ी ट्रंप की रुकवाई हुई जंग, थाईलैंड ने कंबोडिया पर दागी मिसाइलें, एयर स्ट्राइक से मचा कोहराम
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच ट्रंप की शांति कोशिशें नाकाम हो गई हैं और सीमा पर फिर लड़ाई शुरू हो गई है. कम्बोडिया की गोलाबारी में एक थाई सैनिक मारा गया, जिसके बाद थाईलैंड ने हवाई हमले किए. दोनों देशों में सुबह से भारी फायरिंग चल रही है और रॉकेट कई इलाकों में गिरने की खबर है. युद्ध के बाद ट्रंप का पीस प्लान भी फेल हो गया.
15. भारत में स्टरलिंक की कीमत आई सामने, जानें सैटेलाइट इंटरनेट यूज करने के लिए हर महीने कितने देने होंगे पैसे
स्टारलिंक ने आखिरकार भारत में अपनी कीमतों का खुलासा कर दिया है, क्योंकि कंपनी जल्द ही यहां लॉन्च करने वाली है. स्टारलिंक इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर अब नई कीमतें दिखना शुरू हो गयी हैं. भारत में Starlink का कनेक्शन लेने के लिए हर महीने करीब ₹8,600 खर्च करने होंगे.
16. Jolla Phone: न Android न iOS ये फोन चलता है अलग ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर, प्राइवेसी फीचर्स देख बोल पड़ेंगे- वाह
फिनलैंड की कंपनी Jolla एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में अपने नए Jolla Phone के साथ लौट आई है. यह फोन का पूरा फोकस यूजर की प्राइवेसी पर है. इसमें यूजर खुद बैटरी बदल सकते हैं, साथ ही इसमें Android ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है.
17. बिहार के लाल का कमाल, इंस्टाग्राम पर मखाना बेचकर हर महीने करता है 3 करोड़ की कमाई
बिहार के कटिहार के युवा नदीम इकबाल ने पारंपरिक मखाना कारोबार को इंस्टाग्राम मार्केटिंग की मदद से आधुनिक उद्योग में बदल दिया. नेचर्स मखाना ब्रांड के जरिए वे हर महीने करीब 3 करोड़ रुपये का राजस्व कमा रहे हैं.
18. Gond Laddu Price: जाड़े में कहां मिलेंगे गोंद के लड्डू, कितना देना पड़ेगा पैसा?
जाड़े में खूब पसंद किए जाने वाले गोंद के लड्डू उत्तर भारत में बड़ी डिमांड में रहते हैं. यह लड्डू अमेजन, फ्लिपकार्ट, नुस्खा किचेन, छप्पन भोग और बीकानेरवाला जैसे कई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
19. ‘आप जो दिल तोड़कर गए, उसे समेट रही हूं…’ जन्मदिन पर धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुई हेमा मालिनी
धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर हेमा मालिनी भावुक हो उठीं. उन्होंने अपने पति को याद करते हुए पुरानी तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “आप जो दिल तोड़कर गए, उसे समेट रही हूं…”. हेमा ने उनके साथ बिताए पलों और प्यार को याद किया.
20. सरकारी बीमा कंपनी में नौकरी पाने का मौका, सैलरी 85000 से ज्यादा
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. सरकारी बीमा कंपनी ओरिएंटल बीमा कंपनी लिमिटेड (OICL) की तरफ से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेसन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 300 पदों पर भर्तियां होंगी.
