कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने डामर घोटाले के मामले में विधायक पुत्रों समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि डामर घोटाले के मामले में कोरबा के कांग्रेस विधायक जयसिंह अग्रवाल के पुत्र रोहित अग्रवाल, रिशु अग्रवाल सहित ठेका कंपनी बी.बी. वर्मा कंपनी के साझेदार नरेश वर्मा के खिलाफ कटघोरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. तीनों आरोपियों पर फर्जी बिल के जरिए सरकारी खजाने से 20 लाख रुपये निकालने का आरोप है.
जिले के कटघोरा थाना प्रभारी अरुण जोशी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर बी.बी. वर्मा कंपनी के साझेदार रोहित, रिशु और नरेश वर्मा के खिलाफ डामर घोटाला मामले में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 409, 120 बी, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
जोशी ने आज बताया कि आरोपियों पर कटघोरा-अंबिकापुर सड़क निर्माण में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है. अदालत के आदेशानुसार प्राथमिकी दर्ज कर उसकी प्रति प्रस्तुत कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद प्रतिवेदन अदालत को सौंपा जाएगा. अदालत के आदेशानुसार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. डामर घोटाला मामले में इसके पहले भी मामला दर्ज किया गया है.