चेन्नई: रेल बजट पर निराशा जाहिर करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज कहा कि इसने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार का उनके राज्य के प्रति सौतेले बर्ताव को प्रदर्शित किया है. हालांकि, इस बात को लेकर संतोष जताया कि यह सिर्फ अंतरिम बजट है.जयललिता ने दिल्ली में सरकार बदलने की ओर इशारा करते हुए कहा कि रेल बजट में तमिलनाडु के लोगों के खुश होने के लिए कुछ भी नहीं है. लेकिन मुझे इस बात को लेकर संतोष है कि यह सिर्फ अंतरिम बजट है और मुख्य रेल बजट जून 2014 में, एक नई सरकार पेश करेगी, जिसमें बेशक तमिलनाडु के लोगों की आकांक्षाएं प्रदर्शित होगी.
उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि तमिलनाडु के लिए बहुत कम नयी ट्रेनों की घोषणा की गई है. नई ट्रेनों का सबसे अधिक तोहफा देश के उत्तरी हिस्से को दिया गया है जो इस बात को उजागर करता है कि संप्रग सरकार दक्षिण और खासतौर पर तमिलनाडु के साथ सौतेला बर्ताव कर रही है.