– विधेयक पेश करने की राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सरकार को दे दी मंजूरी
– लगातार चौथे दिन संसद ठप, नहीं चली कार्यवाही
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तेलंगाना विधेयक को संसद में पेश करने की मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक (तेलंगाना बिल) को फिर से गृह मंत्रालय को भेजा जायेगा.इस बीच, खबर है कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे मंगलवार को राज्यसभा में इस बिल को पेश कर सकते हैं.
दूसरी तरफ, यूपीए सरकार की सहयोगी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि तेलंगाना मुद्दे से निबटने में गड़बड़ी हुई. उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश की 70 फीसदी आबादी के साथ वहां की विधानसभा भी नहीं चाहती कि राज्य का बंटवारा हो. इसलिए संसद को इस दिशा में आगे नहीं बढ़ना चाहिए.
इससे पहले, संसद सत्र के लगातार चौथा कामकाजी दिन भी तेलंगाना व अन्य मुद्दों पर हंगामे की भेंट चढ़ गया.संसद में सदस्यों के विरोध प्रदर्शन ने एक अभद्र रूप अख्तियार कर लिया. हंगामा और विरोध प्रदर्शन का स्तर इस हद तक गिर गया कि कुछ सदस्यों ने सरकारी दस्तावेजों की प्रतियां फाड़ कर आसन की ओर उछाली और राज्यसभा अध्यक्ष के आसन पर लगे माइक्रोफोन छीनने की कोशिश की.
तेलंगाना के मुद्दे पर उच्च सदन में माहौल काफी गर्मा गया और कुछ सदस्यों ने पिछले सप्ताह सदन में ‘नियमों के उल्लंघन’ के लिए 10 सदस्यों पर कार्रवाई का जिक्र किये जाने पर आपत्ति जतायी. राज्यसभा में लगातार चौथे कामकाजी दिन कार्यवाही ठप रही और चार बार के स्थगन के बाद बैठक करीब दो बजे दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी. वहीं हंगामे से लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब सवा 12 बजे दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी.
इस्तीफा देंगे आंध्र के सीएम!
आंध्रप्रदेश के बंटवारे के मुद्दे पर इस्तीफा देने की अटकलों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेड्डी ने सोमवार को यहां राज्यपाल इएसएल नरसिम्हन से मुलाकात की. वर्ष 2014-15 के लिए लेखानुदान पेश होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने पर राजभवन में 45 मिनट तक चली बैठक को आधिकारिक सूत्रों ने शिष्टाचार मुलाकात बताया है. इस बीच अटकलें हैं कि राज्य के बंटवारे पर केंद्र के आगे बढ़ने के चलते रेड्डी इस्तीफा दे सकते हैं.