इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए गठित एक विशेष अदालत में आज इस मामले की सुनवाई दोबारा शुरु हो गई. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष में गर्मागरम बहस हुई.
प्रमुख सरकारी वकील अकरम शेख ने आरोप लगाया कि मुशर्रफ के वकीलों में से एक वकील ने मौखिक बहस के बाद उनपर हमला करने की कोशिश की. न्यायाधीश फैजल अरब ने कहा कि इसपर फैसला सीसीटीवी की फुटेज देखने के बाद किया जाएगा. उन्होंने डॉक्टर रांझा को उनके तर्क पेश करने के लिए कहा. इसी बीच 70 वर्षीय मुशर्रफ को आतंकवाद-निरोधी अदालत में पेश होने से छूट दी गई.
यह अदालत जजों को बंधक बनाने के मामले की सुनवाई कर रही है. सरकारी वकील नदीम ताबिश, मुशर्रफ के वकील इल्यास सिद्दीकी और पूर्व राष्ट्रपति के दो जमानती आतंकवाद-निरोधी विशेष अदालत के न्यायाधीश अतीकर रहमान के समक्ष सुनवाई के लिए पेश हुए.