गुजरात:अहमदाबाद मेंमुस्लिम ट्रेड फेयर को आज बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इसमें उन्होंने गुजरात में दी जा रही 24 घंटे बिजली पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पिछले बीस साल में गुजरात में काफी विकास हुआ है.
बिजली केवल भौतिक सुख के लिए उपयोग नहीं किया जा रहा है. इसी बिजली के बतौलत गुजरात में मैनिफैक्चरिंग उद्योग आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोग आश्चर्य करते हैं कि गुजरात में तो कोयला नहीं है फिर भी यहां बिजली नहीं कटती. लेकिन छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देकर आगे बढ़ा जा सकता है.
मोदी ने एक कहावत का सहारा लेते हुए कहा, ‘भूखे भजन न होहिं गोपाला…’ उन्होंने कहा कि भूखा व्यक्ति न तो इबादत कर सकता है, न ही भजन.मोदी के बयान से समझा जा सकता है कि हाल के दिनों में मुसलमानों को लेकर उनका नजरिया थोड़ा ‘साफ’ हुआ है. कुल मिलाकर मोदी अब चुनावी बिसात पर ‘मुस्लिम कार्ड’ चलते नजर आ रहे हैं. आने वाले दिनों में मोदी और कैसी-कैसी सियासी चालें चलते हैं, इस ओर पूरे देश की नजर है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास के लिए तंदुरुस्त समाज की जरूरत है और सबको साथ जोड़ना जरूरी है. मोदी ने कहा कि भूखा व्यक्ति ना तो इबादत कर सकता है और ना ही भजन. मोदी ने कहा कि विकास की यात्रा में हिंदू मुस्लिम दो पहिए है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली विकास की बड़ी वजह है.