नयी दिल्ली : तीन महानगरों दिल्ली, मुंबई व कोलकाता में 900 मेगाहट्र्ज के प्रीमियम स्पेक्ट्रम की भारी मांग के बीच स्पेक्ट्रम नीलामी के चौथे दिन भी अच्छी होड़ देखने को मिली. चौथे दिन की नीलामी संपन्न होने तक सरकार को स्पेक्ट्रम के लिए कुल 52,700 करोड़ रूपये की बोलियां मिली हैं.
चौथे दिन की नीलामी बंद होने के बाद दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, ‘‘हम क्षेत्र में पूरी तरह बदलाव लाने की प्रक्रिया में हैं. 2010 में इस क्षेत्र के नीचे आने के बाद अब इसका भरोसा फिर से लौटना शुरु हुआ है. राजस्व की दृष्टि नीलामी काफी अच्छी चल रही है.’’
दूरसंचार सचिव एम एफ फारुकी ने कहा कि कुल 52,689 करोड़ रूपये की बोलियां मिली हैं. इसमें 30,754 करोड़ रूपये की बोलियां 1800 मेगाहट्र्ज में 2जी स्पेक्ट्रम के लिए और 21,935 करोड़ रूपये की बोलियां 900 मेगाहट्र्ज के प्रीमियम बैंड में मिली हैं.
चौथे दिन की नीलामी समाप्त होने तक पहली बार 900 मेगाहट्र्ज में तीन महानगरों दिल्ली, मुंबई ओर कोलकाता में कोई अतिरिक्त मांग देखने को नहीं मिली.
दिल्ली में 900 मेगाहट्र्ज के स्पेक्ट्रम का दाम 78 प्रतिशत बढ़कर 639.24 करोड़ रूपये प्रति मेगाहट्र्ज पर पहुंच गया है, जबकि इसका आधार मूल्य 360 करोड़ रूपये था. मुंबई में 900 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम का दाम 72 प्रतिशत बढ़कर 563.09 करोड़ रूपये प्रति मेगाहट्र्ज व कोलकाता में 54 प्रतिशत बढ़कर 192.71 करोड़ रूपये प्रति मेगाहट्र्ज पर पहुंच गया है.