11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#UriAttacks : रक्षा मंत्री पर्रिकर ने माना, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है कि उरी हमले को अंजाम देने वालों को सजा मिले. उन्होंने कहा कि सीमापार से भारत में फैलाये जा रहे आतंकवाद पर सरकार ‘आंख नहीं मूंदे रहेगी’. पर्रिकर ने टैक्टिकल परमाणु हथियारों के […]

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है कि उरी हमले को अंजाम देने वालों को सजा मिले. उन्होंने कहा कि सीमापार से भारत में फैलाये जा रहे आतंकवाद पर सरकार ‘आंख नहीं मूंदे रहेगी’.

पर्रिकर ने टैक्टिकल परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की पाकिस्तान की धमकी की खबरों को भी खारिज करते हुए कहा, ‘‘थोथा चना बाजे घना.’ उन्होंने कहा कि उरी हमले जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए कदम उठाये जाएंगे.

पर्रिकर ने कहा, ‘‘हम हर चीज का बारीकी से अध्ययन करते हैं और मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री के ये शुरुआती शब्द महज बयानबाजी नहीं समझी जानी चाहिए कि हमले के जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा. सजा कैसे दी जानी है, उसके लिए हमें काम करना है. हम इस बारे में काफी गंभीर हैं.’ वह इस संबंध में प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे कि हमले पर भारत की प्रतिक्रिया किस तरह की होगी.

पाकिस्तान द्वारा टैक्टिकल परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी की खबरों के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा कि जो गरजते हैं, वो बरसते नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘थोथा चना बाजे घना. यह देश एक बहुत जिम्मेदार महाशक्ति है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैं इस तरह के आतंकवाद पर सोता रहूंगा जिसे सीमापार से अंजाम दिया जा रहा है. मैं इस पर कैसे काम करता हूं, यह पूरी तरह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार को फैसला करना है.’ पर्रिकर ने कहा, ‘‘जाहिर है कुछ तो गलत हुआ होगा. मैं इस बारे में विस्तार से बात नहीं करुंगा.

निश्चित रुप से यह बहुत संवेदनशील मामला है.’ उन्होंने कहा, ‘‘जब कुछ गलत होता है तो आप इसे सुधारने की कोशिश करते हैं, साथ ही यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि दोबारा यह नहीं हो. हम निश्चित रुप से पता लगाएंगे कि क्या गलत हुआ और दोबारा यह नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे.’ पर्रिकर के बयान ऐसे दिन आये हैं जब सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की.

* पाक उच्‍चायुक्‍त तलब किये गये
इस बीच उरी हमले को लेकर भारत में पाकिस्‍तान उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित को विदेश मंत्रालय ने तलब किया है. विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाक उच्‍चायुक्‍त को समन जारी किया. विदेश मंत्रालय ने बासित को बुलाकर साफ कर दिया कि पाकिस्‍तान को आतंकी तत्‍वों का पनाहगार बनने से बचना होगा. भारत उरी हमले का सबूत देने के लिए तैयार है, लेकिन पाकिस्‍तान हमले की जांच कराने के लिए तैयार हो.
गौरतलब हो कि उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में रविवार सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक सेना मुख्यालय पर हमला कर दिया, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें