चंडीगढ़ : संगीतकार और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता विशाल ददलानी ने आज जैन मुनी तरुण सागर से भेंट कर माफी मांगी. जैन मुनी से मुलाकात के बाद विशाल ददलानी ने मीडिया से कहा कि जैन मुनी से मुलाकात के दौरान ऐसा लगा कि जैसे अपने पुराने दोस्त से मिल रहा हूं. ददलानी ने कहा कि उन्होंने मुझे माफ कर दिया और दूसरों को भी माफ करने को कहा. विशाल ददलानी ने कहा कि जैन मुनी तरुण सागर का मिजाज सीधी बात करने वाला है और मेरा भी मिजाज ऐसा ही है.
विशाल ददलानी ने पिछले दिनों जैन मुनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर काफी हंगामा मचा था. जैन समुदाय के लोगों ने ददलानी का तीखा विरोध किया था. विशाल ददलानी ने आज कहा कि धर्म के दो स्वरूप हैं, एक जो आदमी को बांटता है. दूसरा इंसानियत का धर्म है, जो सबसे बड़ा है और यह सबको जोड़ता है.