नयी दिल्ली: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें कश्मीर घाटी की स्थिति से अवगत कराया जहां पिछले 67 दिन से हालात खराब हैं. राज्यपाल आज सुबह दिल्ली आए और प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत कराया तथा दोपहर बाद घाटी के लिए रवाना हो गए.
Advertisement
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
नयी दिल्ली: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें कश्मीर घाटी की स्थिति से अवगत कराया जहां पिछले 67 दिन से हालात खराब हैं. राज्यपाल आज सुबह दिल्ली आए और प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत कराया तथा दोपहर बाद घाटी के लिए रवाना हो गए. […]
इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है कि प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल की 30 मिनट तक चली मुलाकात में क्या बातचीत हुई, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने मोदी को घाटी की स्थिति और कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के लिए उठाए जा रहे कदमों से भी अवगत कराया. मुलाकात सरकार द्वारा राज्य में राजभवन में किसी तरह के परिवर्तन की सभी अटकलों पर विराम लगाए जाने के बाद हुई है.
राज्यपाल ने कल राज्य के शिक्षामंत्री नईम अख्तर को तलब कर राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को पुन: खुलवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा था. सूत्रों के अनुसार राज्यपाल ने राज्य में शिक्षण संस्थानों को पुन: खोलने में राज्य के शिक्षा विभाग की लगातार विफलता पर अप्रसन्नता व्यक्त की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement