नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल से पवन कुमार बंसल और अश्विनी कुमार के निकलने के बाद से कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि उनकी टीम में खाली जगह हैं लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि वह नये मंत्रियों को शामिल करेंगे या नहीं.
भविष्य में कैबिनेट विस्तार की संभावना के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने केवल इतना कहा, ‘‘हां, खाली जगह हैं.’’ प्रधानमंत्री संप्रग-2 सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर आयोजित रात्रिभोज में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
सिंह ने इस बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा. अनियमितताओं के आरोपों में बंसल और कुमार के इस्तीफों के बाद से ही खबरें हैं कि मंत्रिमंडल में कुछ नये मंत्रियों को जगह दी जाएगी.
सत्तारुढ़ गठबंधन से द्रमुक के समर्थन वापसी के बाद मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या कम हो गयी है. द्रमुक के तीन सदस्य कैबिनेट में रह चुके हैं जिनमें ए राजा, एम अलागिरी और दयानिधि मारन हैं.
राजा ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में इस्तीफा दिया था वहीं मारन को एयरसेल-मैक्सिस सौदे में कथित संलिप्तता के चलते और अलागिरी को द्रमुक के संप्रग से बाहर होने के चलते पद छोड़ना पड़ा.