नयी दिल्ली : एटीएम में सेफ्टी बहुत जरूरी है. हाल में बेंगलुरु एटीएम में महिला पर हुआ हमला इसका ताजा उदाहरण है ही. ऐसे में सेफ्टी से जु़ड़े ये सुझाव महिलाएं एटीएम का प्रयोग करते समय ध्यान में रखें. इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवगत करायें-
* आप कहीं भी हों, अपने आसपास के माहौल को लेकर सावधान रहें. कोने पर खड़ा होकर स्मोकिंग करने वाला बंदा हो या फिर पास में खड़ी एक कार में बैठा आदमी. खासतौर से एटीएम के अंदर मौजूद आदमी को लेकर सतर्क रहें. कुछ भी गड़बड़ लगे तो तुरंत उस जगह से निकल जायें, आखिर सावधानी बड़ी चीज है.
* ऐसे एटीएम से परहेज करें, जो दूर-दराज के क्षेत्रों में हों. यानी, बीहड़ सी या सुनसान सी जगह पर बने एटीएम में जाने से बचें. आवाजाही वाली सड़क पर बने एटीएम का ही प्रयोग करें. ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आप किसी दिक्कत में फंसेंगी भी तो आसपास से मदद के लिए गुहार लगा सकेंगी. ज्यादा उम्मीद इस बात की है कि आपको मदद मिल जाये.
* वैसे तो एटीएम का मतलब ही यह है कि आप कभी भी इसका प्रयोग करके पैसे निकाल सकें. लेकिन यदि बहुत जरूरी न हो तो बेवक्त एटीएम का प्रयोग न करें. यानी, रात के एक बजे एटीएम न ही जायें. आखिर यह आपकी सुरक्षा का मामला है. यदि वक्त-वेवक्त जाना ही पड़े तो अपने साथ किसी न किसी को लेकर जायें.
* जिस एटीएम में सिक्यॉरिटी गार्ड हो उसी में जायें. गार्ड एटीएम के बाहर हो या अंदर, इससे फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन वह होना चाहिए.
* एटीएम जाते समय आपको गहने पहन कर जाने की जरूरत नहीं है.
* एटीएम ट्रांजैक्शन के बाद पैसे, रसीद और एटीएम कार्ड उठायें. अपने वॉलेट में रखें. उसके बाद सीधे निकल जायें. कहीं सुरक्षित जगह पर जाकर ही पैसे गिनें. वहीं पर न गिनने लगें.