9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस एक डूबता जहाज है: रामदेव

जम्मू: कांग्रेस को डूबता जहाज बताते हुए योगगुरु रामदेव ने आज दावा किया कि पार्टी के कुछ मंत्री और सांसद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का टिकट पाने के लिए उनके संपर्क में हैं. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस डूबता जहाज है और उसके कई नेता (भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र) […]

जम्मू: कांग्रेस को डूबता जहाज बताते हुए योगगुरु रामदेव ने आज दावा किया कि पार्टी के कुछ मंत्री और सांसद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का टिकट पाने के लिए उनके संपर्क में हैं. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस डूबता जहाज है और उसके कई नेता (भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र) मोदी शिविर में आने की कोशिश कर रहे हैं.

कई कांग्रेस मंत्री एवं सासंद मोदी से सीट पाने के लिए मेरे संपर्क में हैं. ’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष के यह स्वीकार करने पर कि कुछ कांग्रेस नेता 1984 के सिख विरोधी दंगे में शामिल हो सकते हैं, रामदेव ने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत तौर पर राहुल को निर्दोष व्यक्ति मानता हूं. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह कांग्रेस के पापों का बोझ ढ़ो रहे हैं. मैं व्यक्तिगत रुप से महसूस करता हूं कि उन्होंने सत्य कहा है. ’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘यह स्वामी रामदेव का संकल्प है कि वह बिल्कुल चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन हम यह तय करेंगे कि इन पदों पर कौन आसीन होगा. ’’ अन्ना हजारे के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘वह काफी बुजुर्ग हो गये हैं. उन्हें चुनाव लड़ने के लिए बाध्य कर हमें उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए. उनका लोकपाल का बड़ा एजेंडा था जो पूरा हो गया. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें