नयी दिल्लीः कुमार विश्वास के पिता चंद्रपाल शर्मा को अपने बेटे कुमार विश्वास की जीत पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. चंद्रपाल कहते है अगर उनका बेटा राहुल गांधी को हरा देता है, तो यह चमत्कार से कम नहीं होगा. उनका बेटा उनकी कभी नहीं सुनता आज तक सिर्फ अपने मन का करता आया है. उनकी नजर में कुमार जिद्दी, स्वाभिमानी और लापरवाह है. उसने हमेशा अपने घर के फैसले को चुनौती दी है.
एक तरफ कुमार पर उनके पिता विश्वास नहीं करते तो दूसरी तरफ कुमार विश्वास के सहयोगी शिक्षकों ने आरोप लगाया है. राहुल गांधी को अमेठी से चुनौती देने वाले आम आदमी पार्टी ने नेता कुमार विश्वास हमेशा नैतिकता और सिद्धांत की बात करते है. मीडिया में हमेशा चर्चा में रहते है लेकिन कुमार पर बिना पढ़ाये वेतन लेने का आरोप है. कुमार साहिबाबाद के लाला लाजपत राय कॉलेज में हिन्दी पढ़ाते थे. एक दैनिक अखबार में छपी खबर के अनुसार कुमार विश्वास पर यह आरोप उनके सहयोगी शिक्षकों ने लगाया है. उन्होंने कहा, कुमार शायद ही कोई क्लास लेते थे लेकिन वेतन वक्त पर ले लेते थे.
कुमार विश्वास अभी स्टडी लीव पर चल रहे हैं. कॉलेज के प्रिंसिपल एसडी कौशिक ने कहा, कि एक शिक्षक को सरकारी नौकरी के दौरान कोई दूसरा काम करके पैसे कमाने की इजाजत नहीं होती, लेकिन कुमार कविता पाठ करके भी पैसा कमाते रहे हैं. कुमार विश्वास ने सौ रूपये से कविता पाठ की शुरूआत की थी आज एक कार्यक्रम के लिए डेढ़ लाख से लेकर चार लाख रूपये तक लेते है. गौरतलब है कि जब से कुमार विश्वास ने अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है उनकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. उनपर कविता पाठ के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप भी लगते रहे हैं.