नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज ट्विट कर उनके लिए प्रार्थना की कि उन्हें अज्ञानता से आजादी मिले. एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ब्रिटिश शासन के तहत कांग्रेस ने जो दुश्वारियां झेली थीं, भाजपा को उससे कहीं अधिक आजाद भारत में परेशानियों का सामना करना पड़ा. राहुल गांधी ने ट्विट किया, ‘‘ मोदीजी आपके लिए प्रार्थना : अस्तोमा सदगम्य , तमसो मा ज्योतिर्गमय , मृत्योरमा अमृतम गमया, ओम शांति , शांति , शांति.’ उन्होंने दो ट्विट में कहा, ‘‘ मुझे अज्ञानता से ज्ञान की ओर, अंधेरे से प्रकाश की ओर, मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो. सभी जीव जंतुओं के लिए शांति हो.’
Modiji a prayer for you:
"Asatoma Sadgamaya
Tamasoma Jyotirgamaya
Mrityorma Amritam gamaya
Om shanti shanti shanti"https://t.co/ZwXiOiMHTY— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 19, 2016