पणजी: पत्रकार तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन शोषण मामले में जांच कर रही महिला अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि जांच के दौरान तेजपाल ने उन्हें धमकी दी थी. पणजी पुलिस ने पुलिस अधिकारी सुनीता सावंत द्वारा शिकायत के बाद बुधवार को तेजपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत धमकी देने का असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया.
सुनीता ने 31 नवंबर से 10 दिसंबर 2013 तक तेजपाल से पुलिस हिरासत के दौरान पूछताछ की थी और उनका आरोप है कि तेजपाल ने पूछताछ के दौरान उन्हें धमकाया.एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुनीता ने इस बारे में तेजपाल की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सत्र अदालत को भी बताया था और न्यायाधीश ने याचिका खारिज करने के आदेश में इसका जिक्र किया था.