नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज भाजपा पर उसके एक नेता के उस बयान को लेकर जम कर निशाना साधा कि ग्रामीण रोजगार योजना ने लोगों को ‘‘नपुंसक और काम न करने वाला’’ बना दिया है. कांग्रेस ने विपक्षी दल से इस टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की और कहा कि इस तरह की […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज भाजपा पर उसके एक नेता के उस बयान को लेकर जम कर निशाना साधा कि ग्रामीण रोजगार योजना ने लोगों को ‘‘नपुंसक और काम न करने वाला’’ बना दिया है. कांग्रेस ने विपक्षी दल से इस टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की और कहा कि इस तरह की टिप्पणी जनता के कल्याण की सारी योजनाओं को बंद करने वाली उनकी मानसिकता को दर्शाता है.
कांग्रेस ब्रीफिंग के दौरान पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक टीवी परिचर्चा की विडियो क्लीप भी दिखाई जिस चर्चा में भाजपा के कोषाध्यक्ष पियूष गोयल ने मनरेगा योजना को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था और कहा था कि मनरेगा ने लोगों को नपुंसक और काम न करने को इच्छुक बना दिया है.
सुरजेवाला ने कहा कि यह बयान भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है जोकि इस तरह के सभी कार्यक्रमों को बंद करना चाहती है और करोड़ो लोगों को जीवनयापन पाने से वंचित करना चाहती है. उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी पूरे राष्ट्र के लिए अपमान है. हम उम्मीद करते हैं कि भाजपा नेता इसके लिए देश से माफी मांगेगे. उधर भाजपा की ब्रीफिंग में पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गोयल का बचाव करने का प्रयास करते हुए कहा कि उन्होंने अलग संदर्भ में कहा था.