10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछुआरों का मोदी से आग्रह,केंद्र के समक्ष उठाएं उनकी समस्या

अहमदाबाद : पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी(पीएमएसए) द्वारा बार-बार भारतीय मछुआरों के अपहरण और नौकाएं जब्त करने को लेकर राज्य और केंद्र से कई बार आग्रह कर चुके गुजरात के मछुआरा समुदाय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर मुद्दे को केंद्र के समक्ष उठाने का आग्रह किया. मछली पकड़ने के इस […]

अहमदाबाद : पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी(पीएमएसए) द्वारा बार-बार भारतीय मछुआरों के अपहरण और नौकाएं जब्त करने को लेकर राज्य और केंद्र से कई बार आग्रह कर चुके गुजरात के मछुआरा समुदाय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर मुद्दे को केंद्र के समक्ष उठाने का आग्रह किया.

मछली पकड़ने के इस मौसम में पीएमएसए ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के नजदीक एक भारतीय मछुआरे को मार दिया और 150 को पकड़ लिया तथा उनकी 32 नौकाओं को जब्त कर लिया. मछुआरा समुदाय के एक नेता ने प्रेट्र से कहा कि बीते समय में वे कई बार केंद्र और गुजरात सरकार को लिख चुके हैं. लेकिन उनकी समस्याओं का कोई स्थाई समाधान नहीं निकला.

भरत ने कहा कि वे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व विदेश मंत्रियों एसएम कृष्णा और नटवर सिंह से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा, ‘‘अब हमने मुख्यमंत्री से मुद्दे को केंद्र के समक्ष उठाने और लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का कोई ठोस समाधान निकाले जाने का आग्रह किया है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें