नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और जापान के पीएम शिंजोएबे के बीच शनिवार को रक्षा, सुरक्षा व आर्थिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई. शिंजो ने इस दौरान दिल्ली मेट्रो को दो अरब डॉलर का ऋण देने की घोषणा की.उन्होंने कहा कि भारत-जापान रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी में विश्व के अन्य किसी द्विपक्षीय रिश्ते की तुलना में सबसे ज्यादा क्षमताहै.
शिंजो रविवार को 65वें गणतंत्र दिवस की परेड के मुख्य अतिथि होंगे. उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों ने भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने, दूरसंचार टावरों तथा बिजली उत्पादन में ऊर्जा क्षमता बढ़ाने सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये.