मंदसौर/नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के मंदसौर रेलवे स्टेशन के पास कथित गोमांस ले जाने के आरोप में एक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा दो मुसलिम महिलाओं के साथ पुलिस की उपस्थिति में मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले में दोनों महिलाओं को जमानत मिल गई है और उनकी पिटाई करनेवालों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
पीडित महिलाएं आज मीडिया के सामनें आईं और कहा कि हमें इंसाफ चाहिए. कैमरे के सामने उक पीडिता ने कहा कि हम अपने घर के लिए मांस ले जा रहे थे तभी एक हिंदूवादी संगठन के लोगों ने हमपर हमला कर दिया. ये हमलावर पुलिस की मौजूदगी में हमारी पिटाई करते रहे. हम चाहते हैं कि हमारे साथ ऐसा करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाए. हमें मामले में इंसाफ चाहिए.
आपको बता दें कि मामले को लेकर बुधवार को सड़क से लेकर संसद तक सियासत तेज हो गयी. राज्यसभा में विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला. बसपा और कांग्रेस के सदस्यों ने आसन के समक्ष आकर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, मध्य प्रदेश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए.
मंदसौर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खानपुरा निवासी सलमा मेवाती और शमीम दोनों एक बैग में मांस ले जा रही थी. जब संगठन के कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लगी, तो वे रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये और महिलाओं के साथ मारपीट की. हालांकि, पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया और स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया. बुधवार देर शाम दोनों महिलाओं को जमानत मिल गयी. दोनों महिलाओं के पास से 30 किलो मांस जब्त किया गया है. हालांकि, जांच में पता चला है कि यह भैंस का मांस था. इनमें से एक महिला पर पहले भी मांस ले जाने का मामला दर्ज किया गया था.