नयी दिल्ली: देश में अगर मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव हुए तो भाजपा 137 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रुप में उभरकर सामने आएगी, जबकि कांग्रेस की संख्या 116 तक ही सिमट जाएगी.
हेडलाइंस टुडे-सी वोटर का यह सर्वेक्षण मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरा होने के मौके पर किया गया है. सर्वेक्षण के अनुसार अभी चुनाव हुए तो भाजपा को 137 मिलेंगी जो साल 2009 की तुलना में 21 अधिक होंगी.
इसके अनुसार अगर नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया तो पार्टी को 220 सीटें मिल सकती हैं. सर्वेक्षण मार्च और मई 2013 के बीच कराया गया. इसमें 540 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.2 लाख लोग शामिल किए गए.
इसके अनुसार संप्रग गठबंधन में कांग्रेस 2009 के मुकाबले 90 सीटें खोती दिख रही है. 2009 में इसे 206 सीटें मिली थीं, जबकि राकांपा को तीन सीटों का नुकसान दिख रहा है.