नयी दिल्ली: देश में रेल विभाग के 97 फीसदी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने को तैयार हैं. कर्मचारियों की यूनियन की ओर से यह दावा किया गया है.
‘नेशनल फैडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन’ (एनएफआईआर) ने कहा, ‘‘97.36 फीसदी रेल कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के पक्ष में हैं.’’यूनियन के अनुसार 17 और 18 जनवरी को रेल विभाग के 4,000 केंद्रों पर किए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है.