नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तेलंगाना विधेयक पर राज्य विधानसभा में चर्चा और उसके बाद उसे राष्ट्रपति को लौटाने के लिए 4 सप्ताह के विस्तार संबंधी आंध्र प्रदेश सरकार के आग्रह के बारे में कल निर्णय करेंगे.प्रधानमंत्री कार्यालय ने आंध्र प्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति के ध्यानार्थ भेज दिया है.
राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार को 4 सप्ताह का समय दिया जाए या नहीं इस बारे में राष्ट्रपति संभवत: कल निर्णय करेंगे.
राष्ट्रपति ने विधेयक के मसौदा को 12 दिसंबर को राज्य विधानसभा को भेज दिया था और चर्चा के बाद 23 जनवरी तक उसे लौटाने का समय दिया था.
उधर अगर आंध्र प्रदेश सरकार के आग्रह पर विचार करते हुए विधेयक को लौटाने की समय सीमा 23 जनवरी के बाद बढ़ाई जाती है तो केंद्र द्वारा तेलंगाना विधेयक को संसद से मंजूरी दिलाने का बहुत कम समय बचेगा. लेखानुदान मांगे पारित कराने के लिए संसद सत्र 5 फरवरी से शुरु हो रहा.विशेषज्ञों का हालांकि मानना है कि विधानसभा चाहे जो करे, संसद को तेलंगाना राज्य बनाने की विधायी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का अधिकार है.