नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार और गृह मंत्रालय के बीच तनातनी पर आरविंद केजरीवाल का समर्थन नहीं करने के लिए भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र यादव ने इस मुद्दे पर दोनों दलों पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया.
यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ दोनों मुख्य पार्टियां (कांग्रेस और भाजपा) के दोहरे मापदंड हैं. दोनों दलों ने विधानसभा चुनाव में अपने घोषणापत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के एजेंडे का उल्लेख किया था.’’उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने का समर्थन करती रही है और काजगी तौर पर पुलिस को राज्य सरकार के दायरे में लाने की बात भी की है.
अगर यह बात है तब भाजपा अपने विधायकों के साथ मुख्यमंत्री के समर्थन में क्यों नहीं आई ? यह आश्चर्यजनक है क्योंकि कांग्रेस के एजेंडे में यह बात रही जब 10 वर्ष पहले वह केंद्र में तथा 15 वर्ष पहले राज्य में सत्ता में आई थी.’’ आप नेता ने कहा कि यह उनकी पार्टी का लक्ष्य है कि दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार के नियंत्रण में लाया जाए.