नयी दिल्लीः एआईसीसी की बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर प्रहार किया उन्होंने कहा, कांग्रेस के अंदर काफी संकट है लेकिन फिर भी सोनिया गांधी को पूरी दुनिया सांप्रदायिक दिखती है उनकी पार्टी में नेतृत्व का संकट साफ नजर आता है. भाजपा आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी आनेवाली जिम्मेदारी को संभालने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस चुनाव में कप्तान के बगैर उतरना चाहती है.हमसे बार- बार पूछा जाता था कि हमारा कप्तान कौन होगा जब हमने नाम बता दिया तो कांग्रेस पीछे हट रही है. राहुल हम पर इतिहास का ज्ञान ना होने का आरोप लगाते है दूसरी तरफ उनका ज्ञान भी इतिहास में कितना है उनके बयानों से झलकता है. कांग्रेस पार्टी ने अपनी उपलब्धियां गिना दी पर भ्रष्टाचार और महंगाई पर बात करना भूल गये. अगर आम आदमी के दर्द को समझते हुए उन्हें 12 सिलेंडर पहले दे देते तो उन्हें विधानसभा चुनावों में हार का सामना नहीं करना पड़ता. कांग्रेस जीत से पहले हार की सोच रही है अगर कोई पार्टी चुनाव लड़ती है तो हार का नहीं सोचती लेकिन उनके बयान से लगता है परिणाम उन्हें पहले से पता है. राहुल कहते है चुनाव कार्यकर्ता लड़ेगा अब उन्हें कार्यकर्ताओं याद की याद आ रही है. लेकिन भाजपा पहले से कार्यकर्ताओं की पार्टी रही है.