नयी दिल्ली : नक्सल विरोधी अभियानों में अहम भूमिका निभा रहा देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल सीरपीएफ उग्रवादियों को खदेड़ने और आत्मसमर्पण के लिए मजबूर करने को लेकर दबाव के वास्ते और समन्वित अभियान शुरु करेगा. नक्सल प्रभावित कुछ राज्यों में चार दिवसीय अभियान हाल में संपन्न हुआ है. सुरक्षा बलों को इसमें खासी कामयाबी मिली और बड़ी मात्र में हथियार और गोला बारुद बरामद किया जा सका.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) प्रमुख दिलीप त्रिवेदी ने बताया , ‘‘यह एक अच्छा अभियान था जिसे हमने हाल में संपन्न किया. नक्सल प्रभावित इलाके में गतिविधियों के बारे में हमें जानकारी मिली. बलों को कई चीज जानने का मिला और हम कुछ सुदूरवर्ती इलाकों से खुद को अभ्यस्त कर सके जिसका माओवादी एक राज्य से दूसरे राज्य जाने में नियमित इस्तेमाल करते हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘आगामी दिनों में नक्सलियों के खिलाफ वहां इस तरह का और अभियान चलाया जाएगा.’’ देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल के महानिदेशक (डीजी) ने कहा कि बीएसएफ, आईटीबीपी और राज्य पुलिस के साथ तालमेल से ऐसे अभियानों का मकसद उन इलाकों में माओवादियों की गतिविधियों पर लगाम लगाना है, जहां सीमाएं मिलती है.