7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार से ”राहुल गांधी” को है ”हाई फीवर”

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की तबीयत खराब हो गई है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर वॉल पर दी है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि दुर्भाग्य से मुझे रविवार से हाई फीवर हो गया है. ऐसे बीते रविवार से है और डॉक्टर ने मुझे अगले दो दिनों तक आराम करने […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की तबीयत खराब हो गई है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर वॉल पर दी है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि दुर्भाग्य से मुझे रविवार से हाई फीवर हो गया है. ऐसे बीते रविवार से है और डॉक्टर ने मुझे अगले दो दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. मैं पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल की जनता से माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि मैं 10 और 11 मई को तय कार्यक्रम के अनुसार उनसे नहीं मिल सकता हूं.

आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी को जान से मारने की धमकीवाला अनाम पत्र मिलने के बाद सरकार ने एसपीजी और आइबी को सोमवार को आदेश दिया कि वे कांग्रेस उपाध्यक्ष की सुरक्षा को लेकर अधिकतम सावधानी बरतें.

केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने एसपीजी और आइबी को निर्देश दिया कि इस संदर्भ में सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाये जाएं. पुडुचेरी में चुनाव सभा के दौरान राहुल की हत्या करने की धमकीवाला एक अनाम पत्र पार्टी के वरिष्ठ नेता वी नारायणसामी को मिला है. राहुल मंगलवार को पुडुचेरी के करईकल में कांग्रेस-द्रमुक गंठबंधन की चुनावी रैली को संबोधित करनेवाले हैं. इससे पहले कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और राहुल की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया. सिंह ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि त्वरित कार्रवाई होगी व सुरक्षा बढ़ायी जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा व आनंद शर्मा शामिल थे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायणसामी ने बताया कि उन्हें पुडुचेरी स्थित अपने आवास पर बीते पांच मई को बिना हस्ताक्षरवाला पत्र मिला, जिसमें उनको और राहुल गांधी को धमकी दी गयी थी. तमिल में लिखे पत्र में कहा गया, आपकी पार्टी पुडुचेरी में उद्योगों के बंद होने के लिए जिम्मेदार है. हम आप और आपके पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे पर हमला करेंगे और उड़ा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें