चेन्नई : आगामी विधानसभा चुनाव आने से पहले तमिलनाडु की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गयी. राज्य के दो शीर्ष राजनीतिक दल एआइडीएमके व डीएमके इस बार के चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. चुनाव प्रचार में मतदाताओं को लुभाने के लिए सिर्फ वादे ही नहीं बल्कि नेता मिमक्री पर भी उतर आये हैं.
Advertisement
स्टालिन ने मिमक्री कर बताया, कैसे जयललिता अपने मंत्रियों के साथ करती हैं गुलामों जैसा बर्ताव
चेन्नई : आगामी विधानसभा चुनाव आने से पहले तमिलनाडु की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गयी. राज्य के दो शीर्ष राजनीतिक दल एआइडीएमके व डीएमके इस बार के चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. चुनाव प्रचार में मतदाताओं को लुभाने के लिए सिर्फ वादे ही नहीं बल्कि नेता मिमक्री पर […]
डीएमके प्रमुखकरुणानिधिके बेटे स्टालिन ने चुनाव प्रचार के दौरान जयललिता का मजाक उड़ाया. उन्होंने जयललिता की मिमक्री करते हुए मंच से कहा कि अम्मा की सभी मंत्री उनके गुलाम हैं. स्टालिन ने मंच पर चढ़कर बिलकुल अम्मा के अंदाज में एक्टिंग कर दिखाया कैसे जयललिता के मंत्री सिर झुका कर उन्हें गुलामों के तरह प्रणाम करते हैं.
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जबएआइडीएमकेके मंत्रियों पर इस तरह का आरोप लगाया गया है. इससे पहले भी जब जयललिता जेल में थीं. पनीरसेल्वम मुख्यमंत्री बनाये गये थे. उस दौरान पनीरसेल्वम शपथ ग्रहण के बाद काफी रोये थे. खबर यह भी है कि पनीरसेल्वम कभी जयललिता की कुर्सी पर नहीं बैठे. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक डीएमके के सभी मंत्री अपने पर्स में जयललिता की फोटो रखते हैं. जयललिता की यह खास राजनीतिक शैली यहीं पर आकर नहीं रुकती है. वो किसी मंत्री के साथ मंच शेयर नहीं करतीहैं. अपने चुनाव प्रचार के दौरान अलग कुर्सी साथ लेकर चलतीहैं. मंच पर वो अकेली रहतीहैंऔर नीचे उनके सभी नेता-कार्यकर्ता बैठतेहैं.
तमिलनाडु की राजनीति में होतेहैंअजीब वादे
उधर जैसे-जैसे विधानसभा में चुनाव के तारीख नजदीक आ रही है. पार्टियां मतदाताओं को लुभाने मेंलगी हुई हैं. डीएमडीके कैप्टन विजयकांत ने कहा कि सरकार बनेगी तो पेट्रोल 45 रुपये व डीजल 35 रुपये कर दिया जायेगा. वहीं किसानों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जायेगा. विशेषज्ञों की मानें तो यह कभी न पूरा होने वाला सपना है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टियों ने रंगीन टीवी देने के वादे किये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement