नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के उस बयान से अपने को अलग कर लिया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर यह संकेत दिया था कि दो साल पहले लोकपाल विधेयक पारित हो गया होता तो आम आदमी पार्टी नहीं उभरती.
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने रमेश के बयान के बारे में पार्टी ब्रीफिंग में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ यह उनकी निजी राय और टिप्पणी हो सकती है और उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. ‘‘
दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप के हाथों कांग्रेस की हार का परोक्ष रुप से जिक्र करते हुए रमेश ने कहा था, ‘‘ हम दो साल पहले भी लोकपाल विधेयक ला सकते थे। हम इसे नहीं लाए. अगर हम दो साल पहले लोकपाल विधेयक लाने में कामयाम हो जाते तो हमें इस प्रकार की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ता.’’