पणजी : गोवा के कानकोना इमारत हादसे में मलबे से तीन और शव निकाले जाने के साथ ही मृतकों की संख्या 24 हो गयी है. इसी के साथ मलबा हटाने का अभियान अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है.बचाव अभियान के प्रभारी अशोक मेनन ने आज कहा, ‘‘कल रात इमारत के मलबे से हमें तीन और शव मिले और आगे तलाश की जा रही है.’’उन्होंने कहा कि पास की इमारतें झुकने के कारण बचाव अभियान हाथ से ही चलाया जा रहा है. इन भवनों को जमींदोज करने का काम संभवत: आज शुरु होगा.
शनिवार की दोपहर पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढहने से 40 से ज्यादा लोग मलबे के भीतर फंस गए थे. उसके बाद से बचावकर्मी मलबे से 16 लोगों को जिंदा निकाल पाने में सफल रहे. हादसे के संबंध में पुलिस ने सोमवार की रात डिप्टी टाउन प्लानर प्रकाश बंदोदकर को गिरफ्तार किया. हालांकि, निगम इंजीनियर अजय देसाई और इमारत का निर्माण करा रही एक प्रापर्टी कंपनी (भारत रियल्टर्स एंड डेवलपर्स) के तीन निदेशक अभी भी फरार हैं.