13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम विभाग का अनुमान, इस साल 110 प्रतिशत होगी बारिश

नयी दिल्ली : सूखे की समस्या झेल रहे लोगों-किसानों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय मौसम विभाग ने आज मीडिया को बताया कि इस साल अच्छी बारिश होने का अनुमान है.अच्छी बारिश की 94 प्रतिशत अधिक संभावना है.भारतीय मौसम विभाग के डीजी लक्ष्मण सिंह राठौर ने बताया कि इस साल सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा […]

नयी दिल्ली : सूखे की समस्या झेल रहे लोगों-किसानों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय मौसम विभाग ने आज मीडिया को बताया कि इस साल अच्छी बारिश होने का अनुमान है.अच्छी बारिश की 94 प्रतिशत अधिक संभावना है.भारतीय मौसम विभाग के डीजी लक्ष्मण सिंह राठौर ने बताया कि इस साल सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश होगी. कल मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 5 प्रतिशत ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया था.स्काईमेट के अनुमान के बाद कल भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया था, जिसका असर आज भी बाजार पर दिखा.

मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त-सिंतबर में सबसे ज्यादा बारिश होगी. हालांकि मौसम विभाग ने यह भी कहा कि उत्तर पूर्व इलाके में थोड़ी कम बारिश हो सकती है. इस साल एक जून को मानसून आ सकताहै. पिछले दो सालों से खराब मानसून की वजह से देश के कई इलाकों में सूखे की समस्या पैदा हो गयी. इस साल मानसून पर अल नीनो का प्रभाव कम दिखेगा.बाजार के जानकारों ने इस खबर का स्वागत किया है और इसे देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा बताया है.
विदर्भ और मराठवाड़ा इलाके में होगी अच्छी बारिश
विदर्भ और मराठवाड़ाइलाके में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. ज्ञात हो कि लंबे समय से से विदर्भ व मराठवाड़ा इलाकों में लोगों को भयानक सूखे की समस्या से जूझना पड़ रहा है. सरकार ने सूखे की समस्या से जूझ रहे इस इलाके में पानी पहुंचने के लिए रेलवे का सहारा लिया है. लातूर इलाके में पानी की कमी को देखते हुए धारा 144 भी लगाया गया था.
अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा सकरात्मक प्रभाव
कल स्काई मेट की घोषणा के बाद से ही शेयर बाजार में तेजी देखी गयी थी. सेंसेक्स 348 अंक उछला था. आज भी अच्छे मानसून की उम्मीदों के बीच शेयर बाजार में तेजी देखी गयी. पिछले दो सालों से खराब मानसून का ग्रामीण अर्थव्यव्स्था पर खराब प्रभाव पड़ा. लो डिमांड का असर पूरे बाजार परदेखा जा रहा था. कम खाधान्न उत्पादन से महंगाई की मार जनता को झेलनी पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें