नयी दिल्ली : प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में कूदने की खबरों को कांग्रेस का अंदरुनी मामला बताते हुए भाजपा ने आज कहा कि इससे भी पार्टी की चुनावी संभावनाओं में किसी तरह का सुधार नहीं होने वाला है.
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां कहा, ‘‘प्रियंका का सक्रिय राजनीति में आना या नहीं आना कांग्रेस का अंदरुनी मामला है. जहां तक भाजपा का संबंध है हमारा नेतृत्व एकदम स्पष्ट है और हमारा उद्देश्य 2014 के चुनावों में स्पष्ट बहुमत हासिल करना है.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए नहीं लगता कि प्रियंका के पूर्णकालिक राजनीति में आने से उसकी चुनावी संभावनाओं पर कोई फर्क पड़ने वाला है.
सुधांशु ने कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों ने कांग्रेस की जो गत बनी है उसने साफ कर दिया है कि आगामी लोकसभा चुनावों में उसका क्या हश्र होने वाला है. राहुल गांधी की छवि निखारने के लिए विदेशी विज्ञापन एजेंसी को ठेका देने की खबरों पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई सूचना नहीं है.
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस ने राहुल की असफलता को स्वीकार करते हुए प्रियंका को आगे करने का मन बनाया है, भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव के नतीजों से कांग्रेस अस्थिर हो गई है. जब वह स्थिर हो जाएगी, हम तब प्रतिक्रिया करेंगे.’’ प्रियंका कुछ देर के लिए आज उस बैठक में शामिल हुई जो राहुल पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ कर रहे थे. इससे राजनीतिक हलकों में चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है.