नयी दिल्ली: कांग्रेस और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज भाजपा से कहा कि वह लोकायुक्त का दरवाजा खटखटा सकती है. भाजपा कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिंह पर हमला बोल रही है. सिंह का कहना है कि वह नतीजे भुगतने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस ने हालांकि इस सवाल के उत्तर को टाल दिया कि क्या वह हिमाचल के मुख्यमंत्री को क्लीन चिट दे रही है.
पार्टी ने कहा कि आरोपों की पहले लोकायुक्त से जांच होनी चाहिए. पार्टी प्रवक्ता संजय झा ने यहां कांग्रेस की बीफिंग के दौरान संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि कया पार्टी ने मुख्यमंत्री को क्लीन चिट दे दी है, कहा, ‘‘किसी भी जिम्मेदार मांग के लिए आपको प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है. आप पहले से ही निर्णय नहीं सुना सकते … लोकयुक्त जांच करें.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी यह मानती है कि किसी को क्लीन चिट न्यायिक प्राधिकार, पुलिस प्राधिकार या अदालतों द्वारा दिया जा सकता है. झा ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने एक दस्तावेज दिया है और उसमें एक स्पष्ट संदेश है. उनका मानना है कि यह साफ तौर पर राजनीतिक विद्वेष का मामला है.