नयी दिल्ली: भाजपा ने दावा किया प्रधानमंत्री पद के उसके उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी आज जाति, क्षेत्र और धर्म से परे देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज यहां कहा, ‘‘हम कह सकते हैं कि भाजपा का राजनीतिक कद कांग्रेस से भी उंचा हो चुका है. स्वतंत्र भारत में कई राजनीतिक दल अस्तित्व में आए लेकिन विलुप्त हो गए. कोई भी राजनीतिक दल कांग्रेस से कद से उंचा नहीं उठ सका. ऐसा कर सकने वाली अकेली पार्टी भाजपा है.
सत्ता में आने पर अनिवासी भारतीयों को विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों में मतदान करने की व्यवस्था करने के प्रयास को आगे बढ़ाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने के कारण आज एनआरआई को मतदान के समय अपने परिवार के साथ भारत आना पड़ता है, अन्यथा वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से वंचित रह जाते हैं.