मुंबई: केंद्रीय कृषि मंत्री और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने आज कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन उनके राज्यसभा जाने की संभावना है.पवार (73) ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने (चुनाव लड़ने का सिलसिला) रोकने का फैसला किया है. इससे मुझे अधिकतम समय पार्टी के कामकाज के लिए देने का मौका मिलेगा.
मैं राज्यसभा में जाने के खिलाफ नहीं हूं. संसद के उपरी सदन का हर दूसरे साल होने वाला चुनाव मार्च में होगा.’’ महाराष्ट्र के नेता ने आज कहा कि हालिया चुनावी परिणामों से मनोबल गिराने की कोई आवश्यकता नहीं है.