नयी दिल्ली : पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे दिल्लीवासियों की नींद आज सुबह जब खुली तो खिड़की के बाहर खिली धूप देखकर उनका आलस छू मंतर हो गया.
दिल्लीवासियों के दिन की शुरुआत आज हालांकि खिली धूप और साफ आकाश के बीच हुई लेकिन ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम यानि 5.2 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा. सुबह आकाश में कोहरे की बहुत महीन परत छाई थी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकतम तापमान के 18 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है. सुबह आर्द्रता 88 प्रतिशत दर्ज की गई. कल न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.