नयी दिल्ली : भारत सस्ते आयात से घरेलू कंपनियों की रक्षा करने के लिए चीन के एक रसायन पर 0.78 डालर प्रति किलो का डंपिंग रोधी शुल्क लगा सकता है. इस रसायन का उपयोग फोटोग्राफी और मेडिकल ऐप्लिकेशन में होता है.
वाणिज्य मंत्रलय ने एक अधिसूचना में कहा कि डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय (डीजीएडी) ने चीन से आयातित ‘मेटा फेनायलीन डायामाइन’ पर शुल्क लगाने का सुझाव दिया है.अधिसूचना के मुताबिक निदेशालय का सुझाव इस आधार पर दिया गया है कि आयात बढ़ने से घरेलू उद्योग को उल्लेखनीय नुकसान हो रहा है.