गुवाहाटी :असम की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आपके प्यार को ब्याज सहित लौटाऊंगा, विकास कर के दिखाऊंगा. कुछ लोग यहां आ रहे हैं उन्हें अपने बेटे-बेटियों की परवाह है. उन्हें असम के बेटे बेटियों की परवाह नहीं हैं. मोदी ने कहा कि मुझे असम के बेटे बेटियों की परवाह है मैं उनके विकास के लिए काम करना चाहता हूं. मोदी ने कहा कि असम की पवित्र धरती को नमन करता हूं. असम के हर घर में देवी है. ऐसी धरती को प्रणाम करता हूं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद यहां के मुख्यमंत्री ने मुसकुराना छोड़ दिया है. वह अब दिल्ली के लोगों को बुलाने लगे हैं और कहने लगे हैं कि मुझे बचा लो.
मोदी ने कहा कि आपसब भाजपा को बहुमत के साथ सरकार बनाने का एक मौका दें. यहां विकास ही विकास होगा. हिंदुस्तान के सवा सौ करोड़ लोगों के कारण आज दुनियाभर में भारत का जयकार हो रहा है. मोदी ने कहा कि आपलोग असम में ऐसा बहुमत दिजीए कि पांच साल तक आपके विकास में कोई रुकावट नहीं आये.
मोदी ने कहा कि आज हिंदुस्तान जहां भी है उसमें एक तिहाई योगदान असम का है. लेकिन पिछली सरकारों की वजह से असम का विकास नहीं हुआ. केंद्र सरकार जो पैसे असम के विकास के लिए भेजती है, यहां की सरकार उस पैसे को खर्च नहीं कर पाती है. उन्होंने कहा कि असम की गोगोई सरकार ने केवल यहां की जनता को लूटने का काम किया है. गोगोई सरकार को 15 सालों का हिसाब देना होगा.
कामाख्या मंदिर में की पूजा अर्चना
असम विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में 3 और रैलियों को संबोधित करने वाले हैं.इससे पहले पीएम मोदी आज यहां के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.कामाख्या मंदिर असम की राजधानी दिसपुर के पास गुवाहाटी से 8 किलोमीटर दूर है. यह मंदिर शक्ति की देवी सती का मंदिर है. आपको बता दें कि असम में दूसरे चरण के लिए 11 अप्रैल वोट डाले जायेंगे.
After many years, on first day of Navratri, getting an opportunity to visit Kamakhya Temple & offer prayers to Maa Kamakhya. Feeling blessed
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2016
इस संबंध में पीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कई वर्षों के बाद मुझे नवरात्र के पहले दिन कामाख्या मंदिर जाने और पूजा करने का अवसर मिल रहा है.
Today's Assam campaign includes rallies in Raha, Rangia, Sarbhog and Guwahati. @bjpassampradesh
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2016
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के राहा, रंगिया, सरभोग और गुवाहाटी में रैली को संबोधित करेंगे. अपनी रैलियों के संबंध में नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी साथ ही शुक्रवार सुबह मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए गुड़ी परवा की बधाई दी. नव वर्ष की शुरुआत के साथ मंगल कामनाएं भी दी.